Search

October 14, 2025 4:45 pm

पाकुड़ में दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला, 329 युवाओं को नौकरी का अवसर

पाकुड़, 08 अक्टूबर 2025: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग और जिला नियोजनालय के सहयोग से आज बाजार समिति परिसर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले में कुल 887 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 329 युवाओं का अंतिम चयन किया गया और 298 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

23 कंपनियों ने लिया भाग।

मेला में 23 प्रतिष्ठित नियोजकों ने स्टॉल लगाए। आठवीं से स्नातक तक के अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नौकरी के अवसरों की जानकारी ली। मुख्य अतिथियों ने किया उद्घाटन
कार्यक्रम में पाकुड़ विधानसभा की माननीय विधायक निसात आलम, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, राजेडी जिला अध्यक्ष महावीर मड़ैया, राजेडी सचिव रंजीत कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष और जिला नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार उपस्थित थे। मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

उपायुक्त ने वीडियो संदेश में दी शुभकामनाएं।

उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों में युवाओं के लिए कई अवसर उपलब्ध हैं। युवाओं को अपने कौशल को विकसित करना चाहिए ताकि वे रोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कंपनियों से भी अपील की कि वे पाकुड़ के युवाओं को प्राथमिकता दें।

उप विकास आयुक्त ने अभ्यर्थियों से की अपील।

डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने कहा कि रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को उनकी योग्यता और अभिरुचि के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे प्रत्येक स्टॉल पर जाकर अपनी क्षमता के अनुसार आवेदन करें।

विधायक ने किया उत्साहवर्धन।

माननीय विधायक निसात आलम ने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह के रोजगार मेले युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सशक्त बनाते हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर रोजगार अवसर बढ़ाने पर जोर दिया।

युवाओं में दिखा उत्साह।

रोजगार मेले में शामिल युवाओं ने कहा कि यह पहल उनके लिए सुनहरा अवसर साबित हुई और उन्हें आत्मविश्वास मिला।

img 20251008 wa00193518003756530480176
img 20251008 wa00182499411028930425178

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर