इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड सभागार में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीडीपीओ नीलू रानी, महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी और चंदा रविदास ने सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ मिलकर शपथ ली कि वे बाल विवाह को रोकने और बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में भोगोमती टुडू के नाम पर एक पेड़ और बच्चे उषा मुर्मू के नाम पर एक और पेड़ भी लगाया गया। इस अवसर पर उदय रविदास, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहित सभी आंगनवाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं। सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि बाल विवाह गंभीर सामाजिक समस्या है और इसे रोकने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा और समान अवसर उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।