Search

October 15, 2025 7:07 pm

पुलिस अधीक्षक ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों संग की बैठक, दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का दिया निर्देश

राजकुमार भगत

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी की अध्यक्षता में शनिवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स, पाकुड़ के सदस्यों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों ने शहर की विभिन्न समस्याओं से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।
एसपी ने सभी सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों से अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की, ताकि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पंप और बड़े प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों की नियुक्ति से पहले चरित्र व पता सत्यापन अवश्य कराएं। बिना सत्यापन किसी को नियुक्त करना जोखिमपूर्ण हो सकता है। एसपी द्विवेदी ने बताया कि बैंक में बड़ी राशि जमा करने या निकालने के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद ली जा सकती है। उन्होंने सड़क जाम और अवैध अतिक्रमण की समस्या को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने और सड़क से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। बैठक में व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के प्रति सहयोग का आश्वासन देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर