Search

October 14, 2025 8:15 am

लिट्टीपाड़ा में विकास को मिली रफ्तार, विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। विकास योजनाओं को गति देते हुए विधायक हेमलाल मुर्मू ने शनिवार को दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। पहली योजना तालझारी पंचायत क्षेत्र के तहत राज्य संपोषित आरओ सड़क है, जो तालझारी से खंभी चरका पहाड़ होते हुए आसंबनी तक बनाई जाएगी। लगभग तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर तीन करोड़ 34 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके साथ ही विधायक ने रांगा आदिवासी टोला में ग्रामीण पथ पर 535 मीटर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली, रंजन साहा, आरईओ के सहायक अभियंता विजय सिंह, कनीय अभियंता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। विधायक मुर्मू ने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ हैं। इन योजनाओं से न सिर्फ ग्रामीणों की आवाजाही सुगम होगी, बल्कि रोजगार और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर