जिला ब्यूरो
ललपनिया। ललपनिया के बैंक मोड़ स्थित सेंट मैथ्यू स्कूल में गुरुवार को सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में दो ग्रुप शामिल हुए। इस प्रतियोगिता के प्रत्येक ग्रुप में चार हाउस ने प्रतिनिधित्व किया। जिनमें जेवियर, मैथ्यू, ट्रेसा एवं निवेदिता ग्रुप शामिल रहे। इस प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप के ट्रेसा हाउस मे शामिल प्रतिभागियों में अर्पिता सोरेन, अरफात अली रजा, सुशांत मरांडी, अनुराग कुमार, पीहू कुमारी, आयुष मरांडी और आदृत नायक विजय हुए।

वहीं सीनियर ग्रुप के मैथ्यू हाउस में शामिल इशांत कुमार, शिवचंद हंसदा, सुमाईला मंजर, सोनल मरांडी, रिपु कुमारी लक्ष्मी कुमारी एवं राज करमाली विजय हुए।

इस सफलता के उपरांत विद्यालय के निदेशक अक्षय कुमार सिंह ने सभी बच्चों को योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। श्री सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रतियोगिता विद्यार्थियों में छुपे गुणों को निकालने का काम करती है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेना हर विद्यार्थी की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने इस प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के सफल संचालन मे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाओ में शामिल मुकेश कुमार, जैनुल आबेदीन,निक्की अंजुम एवं श्वेता कुमारी का प्रमुख योगदान रहा।
