Search

October 20, 2025 12:16 am

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किया उद्घाटन।

इकबाल हुसैन

महेशपुर: प्रखंड के शहरग्राम पंचायत अंतर्गत नारायणटोला अमलागाछी फुटबॉल मैदान में राम लक्ष्मण रामायण क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पुरुष एवं महिला वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और परंपरागत तरीके से फुटबॉल को हवा में किक मारकर फाइनल मुकाबले का उद्घाटन किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में एफसी जंगलराज ने एफसी बास्की स्टार को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में एफसी पाकुड़ ने एफसी गोपालपुर को एक गोल से पराजित कर विजेता बनी। पुरुष वर्ग के विजेता टीम को ₹50,000 और उपविजेता को ₹40,000 की पुरस्कार राशि दी गई। महिला वर्ग के विजेता को ₹10,000 और उपविजेता को ₹8,000 से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि अब्दुल वदूद ने खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं से मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा निखारने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष मईनुद्दीन अंसारी, प्रखंड कोषाध्यक्ष सुनील कुमार साह, महिला मोर्चा प्रखंड सचिव अनिता मुर्मू, और अन्य झामुमो कार्यकर्ता, क्लब के सदस्य एवं हजारों दर्शक मौजूद थे।

img 20251019 wa00206269147544743192597
img 20251019 wa00223912970135797850685

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर