Search

October 26, 2025 2:41 am

जिले में 10 से 26 नवंबर तक चलेगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान — 1224 टीमें घर-घर करेंगी सर्वे, डीसी ने दिए सख्त निर्देश

पाकुड़ | उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में कुष्ठ रोगी खोज अभियान 2025-26 को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 10 नवंबर से 26 नवंबर तक जिले में घर-घर सर्वे कर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगी। अभियान के लिए कुल 1224 टीमों का गठन किया गया है। डीसी ने संबंधित सभी विभागों को स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पंचायती राज आदि को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान यदि टीबी, मलेरिया या अन्य बीमारियों के मरीज भी मिलें तो उनकी सूची बनाकर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाए। सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य कुष्ठ रोग के प्रसार को रोकना और मरीजों को समय पर निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना है। वहीं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ने कहा कि मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) के नियमित सेवन से यह रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है, लेकिन इलाज में देरी होने पर यह विकलांगता का कारण बनता है। डीसी ने कहा कि सहिया, सीएचओ, एएनएम और मेडिकल अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान कुष्ठ के साथ अन्य बीमारियों की जानकारी भी दी जाएगी। शिक्षा विभाग को विद्यालयों में जागरूकता फैलाने और पंचायत प्रतिनिधियों व आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर