Search

October 26, 2025 10:48 pm

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के तहत उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

उपायुक्त ने तंबाकू छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपनाने का दिया संदेश।

पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू उपस्थित रहीं। यह अभियान जिला स्वास्थ्य समिति, पाकुड़ के द्वारा संचालित किया जा रहा है।
जागरूकता रथ जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया जाएगा कि तंबाकू और निकोटीन युक्त किसी भी उत्पाद का सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक है। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं आमजन को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, हम सभी को मिलकर एक तंबाकू मुक्त, स्वस्थ और समृद्ध झारखंड तथा भारत का निर्माण करना है। स्वयं तंबाकू का सेवन न करें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। जिंदगी चुनें, तंबाकू नहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर