Search

November 21, 2025 9:31 pm

सीतापहाड़ी में दुर्गा सोरेन सेना की धमाकेदार एंट्री, सैकड़ों ग्रामीण जुड़े, विकास की दो बड़ी मांगें फिर सुर्खियों में

दुर्गा सोरेन सेना की साप्ताहिक बैठक में ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी।

पाकुड़। रविवार को दुर्गा सोरेन सेना की साप्ताहिक बैठक प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सीतापहाड़ी के थॉमस चौक में आयोजित हुई। संगठन विस्तार को केंद्र में रखकर हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। दुर्गा सोरेन सेना की कार्यशैली से प्रभावित कई ग्रामीणों ने मौके पर ही सदस्यता ग्रहण की और संगठन को मजबूत बनाने का भरोसा दिया। पूरे गांव में खासा उत्साह देखा गया। बैठक में जिला अध्यक्ष उज्ज्वल भगत, उपाध्यक्ष आदित्य पांडे, जिला सचिव नवीन कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विजय चंद्र चौधरी, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मोहम्मद आफताब खान और सक्रिय सदस्य अरुण केजरीवाल मौजूद रहे। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली—सीतापहाड़ी स्थित मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किए जाने की, जिसे लेकर वे कई बार स्थानीय सांसद विजय हांसदा और तत्कालीन विधायक आलमगीर आलम से आग्रह कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी—मालदा–हावड़ा इंटरसिटी या साहिबगंज–हावड़ा इंटरसिटी ट्रेनों में से किसी एक का ठहराव नगरनवी स्टेशन में सुनिश्चित कराने की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर