Search

November 29, 2025 12:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत ग्राम खाखंडा में जंगली हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला, घटना के विरोध में पूरे दिन बंद रहा ललपनिया-जागेश्वर मार्ग

महुआटांड़। गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर थाना क्षेत्र में ग्राम खखंडा में बीती रात करीब 12 बजे एक जंगली हाथी द्वारा घर में सोई महिला सजो देवी को कुचलकर मार दिया गया।

img 20251117 wa00322859149957500495936

मृतक की उम्र करीब 47 वर्ष बताई जा रही है। साथ ही हाथियों ने वहीं अन्य आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान घर के बाहर खड़ा ऑल्टो कार को भी हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

img 20251117 wa00341893691858515332746

इस अचानक हमले में जाने पर माल दोनों की हानि हुई। घटना की सूचना पाते ही जागेश्वर बिहार थाना दलबल के साथ पहुंची तो वही वन विभाग की सूचना के उपरांत अपनी टीम के साथ पहुंची। ग्रामीणों में यह सूचना दावानल की तरह फैल गई। सभी ग्रामीण एकत्रित होकर खाखंडा मुख्य चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। इस दौरान कुंडा पंचायत के मुखिया आदित्य महतो भी मौजूद रहे। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए वन विभाग से वार्ता की और प्रशासन द्वारा लापरवाही का विरोध किया। गौरतलाप है कि बीते एक सप्ताह पहले ही जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत दो ग्रामीणों की जान हाथी द्वारा ले ली गई थी। इसके बावजूद भी वन विभाग हाथियों को क्षेत्र से बाहर भागने में नाकाम रही। मुआवजा एवं अन्य मांग को लेकर ग्रामीण पूरी तरह से डटे रहे। समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा।ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग अधिक से अधिक संख्या में वन विभाग के लोगों को बुलाकर हाथी को क्षेत्र के बाहर करे।अन्यथा सड़क जाम नहीं खोला जाएगा। सड़क जाम होने के कारण कारण पूरे दिन हजारों राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई मरीज भी रास्ता बदलकर जाने को मजबूर हुए। तो वहीं सैकड़ों लोग वैकल्पिक मार्ग जो की और खतरनाक है जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों से होते हुए लोग जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर हुए। जिला प्रशासन की लापरवाही एवं नाकामी से राहगीर पूरे दिन गुस्से में नजर आए। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हम लोग पेटरवार, गोला बांकुरा इत्यादि स्थान से वन विभाग की टीम को बुला रहे हैं। हम सब मिलकर हाथी को इस क्षेत्र के जंगल से बाहर निकलने का प्रयास करेंगे। वन विभाग की ओर से सूचना गार्ड नेहरू प्रजापति ने दी। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण एवं वन विभाग के बीच हुई वार्ता के बाद करीब 6 बजे खोल दिया गया।

img 20251117 1108126432360738723665591

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर