Search

November 28, 2025 7:44 pm

जिला पुस्तकालयों को सशक्त बनाने पर फोकस — उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

पाकुड़ सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में पुस्तकालय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से प्राप्त आवंटन राशि के पारदर्शी और नियमानुसार उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राशि का उपयोग पुस्तक क्रय, रखरखाव एवं अन्य आवश्यक मदों में प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मास्टर सोबरन मांझी पुस्तकालय, पाकुड़ के लिए पाठकों की जरूरतों के अनुरूप नई, उपयोगी और अद्यतन पुस्तकों की खरीद का प्रस्ताव भी अनुमोदित किया गया, ताकि पुस्तकालय सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। इसके साथ ही पुस्तकालय में सेमिनार, सिम्पोज़ियम और विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करने पर भी समिति ने सहमति जताई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अनीता पुरती सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर