Search

November 28, 2025 11:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत नाइट ब्लड सर्वे का उपायुक्त ने किया निरीक्षण।

जनभागीदारी सुनिश्चित करने की अपील, निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य पूरा करने का निर्देश

फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत संचालित नाइट ब्लड सर्वे की प्रगति की समीक्षा हेतु उपायुक्त मनीष कुमार ने सोमवार की देर रात पाकुड़ शहर के बापू पुस्तकालय में चल रहे रैंडम सर्वे स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मेडिकल टीम से सर्वे की प्रक्रिया, नमूना संग्रह, रिपोर्टिंग व्यवस्था तथा अब तक की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने टीम को निर्देश दिया कि नाइट ब्लड सर्वे को गंभीरता, पारदर्शिता और निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन जिले की एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य प्राथमिकता है और इसके लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित रोगियों एवं स्थानीय नागरिकों से बातचीत की और उनसे अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में नाइट ब्लड सर्वे में भाग लेकर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समय पर सर्वे, जांच और उपचार से इस बीमारी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। इस अवसर पर संग्या सिंह (राज्य कीटविज्ञानी सलाहकार) डॉ. इकबाल (कालाजार सलाहकार), सिविल सर्जन डॉ एस.के. मिश्रा, जिला भीवीडी पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ के.के.सिंह, जिला मलेरिया सलाहकार, केटीएस टीम एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर