13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद — 4.89 ग्राम नशा, ₹2884 नकद और एक टोटो जब्त।
बजरंग पंडित
पाकुड़। नगर क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार और अंचल निरीक्षक शंभु दत्ता के नेतृत्व में गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास से एक टोटो चालक को पकड़ा गया, जो छुपकर ब्राउन शुगर की सप्लाई कर रहा था।
छापेमारी के दौरान युवक के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर (कुल वजन 4.89 ग्राम), ₹2884 नकद और एक टोटो वाहन बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान आलम (उम्र करीब 29 वर्ष), पिता अंशु शेख, निवासी चक्दमिया, पंचायत जयकिस्तोपुर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करते हुए आरोपी को थाना लाया, जहां उससे पूछताछ जारी है। पुलिस इस सप्लाई नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में भी जुट गई है। नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार ने कहा कि नगर क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार सघन कार्रवाई चल रही है। “नशा माफिया किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे,” उन्होंने कहा। वहीं अंचल निरीक्षक शंभु दत्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है और बहुत जल्द नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों तक भी पुलिस पहुँचेगी।



Related Posts

जिला अध्यक्ष जुली ख्रीष्टमनी हेम्ब्रम की अगुवाई में “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में उमड़ी भीड़।










