झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ की ओर से आज मासिक लोक अदालत सह विशेष लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पाकुड़ शेष नाथ सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
विशेष लोक अदालत में बिजली विभाग से जुड़े 67 वादों का निष्पादन किया गया तथा कुल 20 लाख 48 हजार 59 रुपए का समझौता संपन्न हुआ। वहीं मासिक लोक अदालत के लिए गठित नौ बेंचों में 77 वादों का सफल निपटारा करते हुए 23 लाख 36 हजार 359 रुपए का समझौता कराया गया। कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र, डालसा सचिव रूपा बंदना किरो, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक, प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास सहित बड़ी संख्या में वादी-प्रतिवादी उपस्थित रहे।





