पाकुड़: पाकुड़ शहर को जाम के अभिशाप से मुक्ति दिलाने और ऑटो–टोटो संचालन को अनुशासित करने के लिए जिला प्रशासन अब पूरी सक्रियता के साथ मैदान में उतर चुका है। डीसी मनीष कुमार एवं एसपी निधि द्विवेदी के संयुक्त निर्देश पर परिवहन विभाग ने एक महत्त्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसके तहत 14 दिसंबर से पूरे जिले में ऑटो–टोटो संचालन के लिए नई व्यवस्था लागू की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा चांदपुर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट परिसर में एक अस्थायी ऑटो–टेंपो स्टैंड बनाया जाएगा, जो बाहरी, खासकर पश्चिम बंगाल से आने वाले अवैध तीनपहिया वाहनों को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाएगा।डीटीओ चौधरी के अनुसार, “पश्चिम बंगाल के दर्जनों अवैध टोटो प्रतिदिन पाकुड़ में प्रवेश करते हैं, जिससे शहर की सड़कों पर अनियंत्रित भीड़ और जाम की स्थिति बनती है। अब 14 दिसंबर से बंगाल से आने वाले सभी तीनपहिया वाहन चांदपुर चेकपोस्ट पर ही सवारी उतारेंगे। आगे शहर में केवल पाकुड़ जिले में पंजीकृत वाहन ही चल सकेंगे।
टोटो/आटो चालकों को दिए सख्त निर्देश
उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया है कि दिए 14 दिसंबर से बिना रजिस्ट्रेशन वाले किसी भी बाहरी तीनपहिया वाहन को पाकुड़ नगर क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मालदा, फरक्का, सिल्टोरिया आदि से आने वाले अवैध वाहन सीधे चेकपोस्ट पर ही रोक दिए जाएँगे,बाहरी वाहनों के लिए चांदपुर चेकपोस्ट अनिवार्य,बंगाल सीमा से आने वाले सभी ऑटो–टोटो को चेकपोस्ट पर ही सवारियां उतारनी होंगी। शहर में संचालित होने का अधिकार केवल पाकुड़ में पंजीकृत वाहनों को होगा,किसी भी नाबालिग को वाहन चलाते पाए जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और अभिभावक से पीआर बांड/एफिडेविट लेने के बाद ही वाहन छोड़ा जाएगा,चालक के लिए ड्रेस–आई कार्ड अनिवार्य ,ऑटो चालक : खाकी ड्रेस,टोटो चालक : नीली ड्रेस,वैध ड्राइविंग लाइसेंस,नगर परिषद द्वारा निर्गत आई कार्ड
बिना इन दस्तावेजों के किसी वाहन चालक को सड़क पर चलने नहीं दिया जाएगा,रूट परमिट अनिवार्य,डीजल/पेट्रोल/सीएनजी ऑटो को परिवहन विभाग से रूट परमिट लेना होगा। उल्लंघन पर 11,650 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा,मनमानी पार्किंग पर कार्रवाई,जहाँ-तहाँ सवारी उतारने–चढ़ाने या सड़क किनारे अवैध पड़ाव बनाने पर वाहन जब्त किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि
15 दिसंबर से प्रतिदिन सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक चेकपोस्ट पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। परिवहन विभाग की टीम समय–समय पर निरीक्षण करेगी।
चेकपोस्ट पर मूलभूत सुविधाएँ
पानी, बिजली, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएँ 14 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएँगी। 15 दिसंबर से चेकपोस्ट पर आधिकारिक पड़ाव संचालन शुरू होगा।
जाम–मुक्त और सुरक्षित शहर की ओर कदम
अधिकारियों का स्पष्ट संदेश है कि अब अवैध वाहन संचालन और नियम उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।यदि नियमों का पालन सख्ती से कराया गया, तो आने वाले दिनों में पाकुड़ शहर जाम–मुक्त, सुव्यवस्थित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था का नमूना बनकर उभर सकता है।प्रशासन का दावा है नियमों का पालन करेंगे चालक और वाहन स्वामी, तभी बदलेगी पाकुड़ की तस्वीर।







