Search

December 22, 2025 4:35 am

पुलिस रिमांड में कैदी का भागने का प्रयास, हथकड़ी तोड़कर जंगल की ओर दौड़ा—सशस्त्र बल ने तत्परता से पकड़ा।

एस कुमार

महेशपुर:(पाकुड़) रिमांड पर लिए गए आरोपी पुलिस को चखमा देकर भागने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज की गई है. वही महेशपुर थाना में वादी सह थाना प्रभारी रवि शर्मा अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि थाना कांड संख्या 136/24 दिनांक 01.10.24 के अनुसंधानकर्ता महेशपुर थाने में पदस्थापित एएसआई कमल मुर्मू है. जिनके द्वारा अनुसंधान के क्रम में बीते 3 दिसंबर2025 समय करीब तीन बजे लिट्टीपाड़ा थाना कांड संख्या 53/ 25 में न्यायिक हिरासत में रह रहे कांड के प्रा. अभि मनजीत मुर्मू शिवतल्ला थाना पाकुड़ जिले का निवासी दो दिनों के लिए पुलिस अभिरक्षा में अपने कांड में पूछताछ सह अनुसंधान के लिए लिया गया था. इसी क्रम में अनुसंधानकर्ता एवं नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ के क्रम में अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है, साथ ही नगर थाना के पुलिस द्वारा पदाधिकारी के द्वारा कांड में मनजीत मुर्मू के बयान के आधार पर उनके निशान देही पर नगर थाना कांड संख्या 170/25 के घटना में प्रयुक्त ग्रे. रंग टाटा पंच कार दिनांक- 04/12/25 के देर रात 12:25 को बरामद कर विधिवत्त जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया है. इसी क्रम में 5/12/2025 को अभियुक्त मनजीत मुर्मू के पुलिस रिमांड पूर्ण होने की तिथि को एएसआई कमल मुर्मू एवं सशक्त बल सशस्त्र बल व संजय कुमार यादव, राजेश हेम्ब्रम, राजेश कुमार झा के साथ जब अभियुक्त को विधिवत शारीरिक चिकित्सा परीक्षा कराकर न्यायालय में उपस्थापन के लिए लेकर जाया जा रहा था, तो जैसे ही कैदी वाहन महेशपुर थाना अंतर्गत शहरग्राम से धवाडंगाल के पास सुनसान जगह पर एक निर्माणधीन पानी टंकी के समीप वाहन धीमी होने पर गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर हाथ में हथकड़ी लिए पुलिस बल को धक्का मार कर झिटकते हुए चलती वाहन से कूद गए और जंगल के तरफ भागने का प्रयास किया. जिसे पीछा करते हुए सशस्त्र बल के सहायता से पकड़ा गया. इसी क्रम में अभियुक्त मनजीत मुर्मू के बाया पैर में हल्की चोट आई है. जिसे पुनः पकड़कर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी पाकुड़ में शारीरिक चिकित्सा जांच कराया गया. उधर महेशपुर थाना प्रभारी के बयान दर्ज के बाद महेशपुर थाने में 179/ 25 के सुसंगत धाराओं के तहत मनजीत मुर्मू के खिलाफ मामला दर्ज की गयी है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर