नो-पार्किंग से लेकर टेम्पो व मालवाहक तक बदली यातायात व्यवस्था
पांकी/पलामू।
लंबे समय से जाम की समस्या से परेशान पांकी के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। शहीद भगत सिंह चौक पर सांसद प्रतिनिधि सह समाजसेवी कुमार अविनाश सिंह उर्फ प्रिंस के नेतृत्व में शुरू किए गए आमरण अनशन का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। जनदबाव के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और यातायात सुधार के लिए कड़े व स्पष्ट निर्णय लागू करने का ऐलान किया गया है।
अनशन को भाजपा नेत्री सह महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मंजू लता, कांग्रेस नेता मुकेश सिंह चंदेल सहित सैकड़ों लोगों का समर्थन मिला। इसके बाद पांकी प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, उप प्रमुख अमित चौहान, पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह तेतराई पंचायत के मुखिया राजेंद्र पांडेय उर्फ जितेंद्र पांडेय, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह उर्फ लाल सिंह, मुखिया प्रेम प्रसाद समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
बैठक में तय हुआ कि कर्पूरी चौक से शहीद भगत सिंह चौक, शहीद भगत सिंह चौक से अंबेडकर चौक तथा शहीद भगत सिंह चौक से लोहरसी रोड (बंधन बैंक तक) पीसीसी सड़क पर किसी भी प्रकार की पार्किंग नहीं होगी। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही कर्पूरी चौक और शहीद भगत सिंह चौक के 20 मीटर क्षेत्र को नो-पार्किंग ज़ोन घोषित कर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
जाम कम करने के लिए टेम्पो संचालन की नई व्यवस्था लागू की गई है। मेदिनीनगर से आने वाले टेम्पो लालू मैदान में, लोहरसी से आने वाले टेम्पो मस्जिद से पहले बंधन बैंक के पास, ताल की ओर से आने वाले टेम्पो थाना रोड होकर बकरी बाजार में और पुराना ब्लॉक रोड से आने वाले टेम्पो अंबेडकर चौक से पहले मझौली रोड में रुकेंगे। राम जानकी मंदिर के सामने बाजार क्षेत्र में टेम्पो खड़ा करने पर पूरी तरह रोक रहेगी। सड़क पर रुक-रुक कर सवारी चढ़ाने-उतारने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
बड़ी गाड़ियों के लिए भी नए नियम तय किए गए हैं। डाल्टनगंज रूट की बड़ी गाड़ियां शहीद चौक पर एक-एक कर खड़ी होंगी और चौक पर गाड़ी बैक करना प्रतिबंधित रहेगा। रांची व बनारस रूट की बसों को तय समय से आधा घंटा पहले स्टैंड में लगाने का निर्देश दिया गया है। वहीं सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक बाजार क्षेत्र में बड़ी मालवाहक गाड़ियों द्वारा माल लोड-अनलोड नहीं किया जाएगा।
व्यापारियों को पीसीसी सड़क पर दुकान का विस्तार न करने और सब्जी विक्रेताओं को पक्की सड़क छोड़कर सब्जी मार्केट में ही दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है।
आंदोलनकारियों ने इसे जनआंदोलन की बड़ी जीत बताया है। उनका कहना है कि अगर तय समय सीमा में इन फैसलों पर अमल नहीं हुआ तो वे दोबारा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं आम लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन की सख्ती से पांकी को जल्द ही जाम और अव्यवस्था से मुक्ति मिलेगी।







