Search

December 22, 2025 2:26 am

झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बने मोहम्मद इकबाल अहमद

राजकुमार भगत

पाकुड़। झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की बैठक रविवार को लड्डू बाबू आम बागान में आयोजित की गई, जिसमें जिला कमेटी के विस्तार को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद इकबाल अहमद ने की। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से जिला कमेटी का गठन किया गया और उपस्थित शिक्षकों ने महेशपुर निवासी मोहम्मद इकबाल अहमद को जिला अध्यक्ष चुना। बैठक में उपाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद मुबाशिर हुसैन, सचिव हीरालाल साह और कोषाध्यक्ष मोहम्मद अनवर हुसैन का चयन किया गया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शहनाज बेगम, संगठन सचिव मोहम्मद वसीमउर रहमान, प्रवक्ता सुधीर कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद जुल्फिकार शाहनवाज अली, सलाहकार सफीक अहमद तथा संयोजक प्रताप कुमार साह को जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यकारिणी में मोहम्मद मोइस अंसारी, निखिल मंडल, शमशेर आलम, हृदय कुमार साह, बसंत कुमार भगत, वीरेंद्र कुमार भगत, अल्ताफ हुसैन, बिपेंद्र कुमार, विश्वजीत पांडे, मोहम्मद सफीक अली, मोहम्मद सलीम अंसारी, विनोद कुमार सिंह और इरशाद आलम अंसारी शामिल किए गए। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल अहमद ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति, पदोन्नति, स्थानांतरण और सेवा संबंधी मुद्दों को लेकर शिक्षक लंबे समय से परेशान हैं, जिन्हें संघ शिक्षा विभाग और सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी बैठक की तिथि समयानुसार गूगल मीट के माध्यम से तय की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर