Search

January 23, 2026 7:02 pm

हेलमेट, नियम और जिम्मेदारी का संदेश, सड़क सुरक्षा माह के तहत शपथ से लेकर सख्त जांच तक।

प्रशासन का सख्त संदेश—नियम तोड़ोगे तो चालान, मानोगे तो जीवन सुरक्षित

पाकुड़ | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत मंगलवार को पाकुड़ जिले में जागरूकता, शपथ और सख्त वाहन जांच अभियान एक साथ चलाया गया। छठे जागरूकता दिवस पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और परिवहन कार्यालय के संयुक्त प्रयास से सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

img 20260106 wa00302799173974473059039

समाहरणालय में दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ

जिला समाहरणालय परिसर में आयोजित रोड सेफ्टी शपथ कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक निधि त्रिवेदी एवं अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन के नेतृत्व में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, तेज गति व लापरवाही से वाहन न चलाने तथा सड़क दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने का संकल्प लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सड़क सुरक्षा को केवल फाइलों की खानापूर्ति न समझें, बल्कि इसे अपनी जिम्मेदारी मानें। इसी उद्देश्य से पूरे जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं। उन्होंने वाहन के सभी कागजात दुरुस्त रखने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और क्रोध में वाहन न चलाने की अपील की।

img 20260106 wa0031450901166986479455

आईटीआई कॉलेज में सड़क सुरक्षा पाठशाला, ‘रोको-टोको’ की शुरुआत

सड़क सुरक्षा माह के तहत पाकुड़ आईटीआई कॉलेज, सोनाजोड़ी में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए सड़क सुरक्षा पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग और जिम्मेदार नागरिक बनने की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों—क्विज, निबंध प्रतियोगिता, कार्यशाला, प्रभात फेरी और 26 जनवरी झांकी—की जानकारी दी गई। साथ ही सड़क पर आमजन को जागरूक करने के लिए ‘रोको-टोको’ अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई।

img 20260106 wa00298525408907585492299

नगर थाना चौक पर सघन वाहन जांच, 34 हजार से अधिक का जुर्माना

शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक नगर थाना चौक पर ‘सचेत झारखंड’ अभियान के तहत वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, ओवरस्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, सीट बेल्ट न लगाने और मोबाइल फोन के उपयोग जैसे मामलों में कार्रवाई की गई। करीब 35–45 दोपहिया वाहनों की जांच की गई, जिसमें नियम उल्लंघन पर 34 वाहनों से कुल 34,050 रुपये का ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया। जांच के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सुरक्षित वाहन संचालन के लिए जागरूक भी किया गया।

img 20260106 wa00336565239592948178372

अधिकारी व कर्मी रहे मौजूद

कार्यक्रमों में श्रम अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जन सूचना पदाधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वाहन जांच में यातायात प्रभारी राकेश कुमार रंजन, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह एवं पुलिस बल शामिल रहे।

थीम संदेश, सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन—सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा

img 20260106 wa00325701263421772291760
img 20260106 wa0028644376895384005256

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर