Search

January 23, 2026 5:43 pm

फर्जी एडवाइस से 12 करोड़ से अधिक की निकासी मामले पर पाकुड़ पहुंची CID, शुरू की जांच।

पाकुड़: पाकुड़ जिला कल्याण कार्यालय के बैंक खाते से फर्जी एडवाइस के जरिए 12 करोड़ 38 लाख 66 हजार 600 रुपये की अवैध निकासी के मामले की जांच के लिए सीआईडी की टीम पाकुड़ पहुंची। सीआईडी के डीएसपी रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का सहित नाजिर व अन्य कर्मियों से घंटों पूछताछ की। इस दौरान टीम ने मामले से जुड़े आवश्यक दस्तावेजों का भी गहन अवलोकन किया।बताया गया कि इस अवैध निकासी के संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का की लिखित शिकायत पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।प्राथमिकी में कार्यालय अधीक्षक, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित करीब डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है।
मामले का खुलासा 8 दिसंबर 2025 को हुआ था, जब भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, पाकुड़ के मुख्य प्रबंधक ने आईटीडीए निदेशक सह जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजकर फर्जी निकासी की जानकारी दी थी। इसके बाद 12 दिसंबर 2025 को नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी.शुरुआत में मामले की जांच नगर थाना पुलिस कर रही थी, लेकिन मामले की गंभीरता और बड़ी राशि को देखते हुए जांच सीआईडी को सौंप दी गई।इस संबंध में एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि सीआईडी की टीम मामले की जांच के लिए पाकुड़ पहुंच चुकी है और अब पूरी जांच सीआईडी द्वारा ही की जाएगी।

img 20260108 wa00337703027828683990632

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर