पाकुड़ की लोकप्रिय विधायक निसात आलम ने सोमवार को पाकुड़ सदर प्रखंड के ग्राम हरीगंज, हरिहारा सहित अन्य गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।
ग्रामीणों ने विधायक को स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में देरी और समस्याओं से अवगत कराया। वहीं महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद राशि न मिलने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, आबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने जैसी समस्याओं का जिक्र किया। विधायक निसात आलम ने कहा कि क्षेत्र की जनता की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित किया जाएगा और लोगों को जल्द राहत मिल सके इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, जिला कोषाध्यक्ष असद हुसैन, जिला चेयरमैन (सोशल मीडिया) पियारूल इस्लाम, देबू विश्वास, रामविलास महतो, जिला सचिव सेलिम हुसैन, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शहनाज बेगम, मोहम्मद सिराजुद्दीन शेख, मुखिया हारून रशीद, मुखिया बेलाल शेख, इमाम हुसैन, शेखावत शेख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।









