Search

July 30, 2025 7:24 pm

3 ट्रैक्टर बालू सहित जप्त किया गया।

रिपोर्टिंग-अविनाश मंडल

पाकुड़/हिरणपुर में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पाकुड़ के खनिज का उल्लंघन एवं परिवहन के विरुद्ध छापेमारी की गई छापेमारी में रविवार रात कुल छ: ट्रैक्टर बालू सहित जप्त किया गया। जानकारी के अनुसार 11:00 बजे हातीगढ़ मोड़ के समक्ष अवैध बालू लदा 3 वाहन करीब रात्रि 11:00 बजे ग्राम तेलीपारा के पास डांगागापाडा शहर ग्राम मुख्य सड़क पर तीन ट्रैक्टर सहित बालू को जप्त कर लिया गया। हिरणपुर थाना में बालू खनिज के अवैध परिवहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
थाना कांड संख्या 149 /22 धारा 379 भादवी तथा 54 जेएमएमसी रूल्स 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया है।उक्त कार्रवाई में हिरणपुर अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand