Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:36 am

Search
Close this search box.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में फर्जी टिकट ATM की बिक्री जोरों पर।

पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र चांचकी,पृथ्वीनगर,नवादा,हरिगंज, मनिरामपुर में फर्जी टिकट ATM की बिक्री जोरों पर है,HR नाम की फर्जी ATM टिकट को बेचने वाले कई लोग एक जुट होकर धड़ल्ले से अपने एजेंट के माध्यम से पूरे मुफस्सिल थाना क्षेत्र और जिले भर में खुल्लम खुल्ला फर्जी ATM को टिकट बेच रहे है, सूत्रों के हवाले पता चला की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले साकिर, इस्माइल, जर्जिश ,नसीम,सलाउद्दीन, काबिल यह सब मास्टर माइंड है फर्जी ATM टिकट के,इनके कई एजेंट है जिनके द्वारा यह सभी टिकट माफिया तीन टाईम सुबह शाम ओर रात की एटीएम टिकट बेचते है,टिकट के दाम 50 रुपए से लेकर 500 रुपए की टिकट है, मोटी इनाम के लालच में भोले भाले लोग रोज फंसते जा रहे है,सब्जी के हॉकर की तरह अब फर्जी एटीएम टिकट के एजेंट हर मुहल्ले गली चौक चौराहे टिकट बेचते नजर आ जाते है,इस टिकट के इनाम के चक्कर में घरेलू महिला और स्कूली बच्चे की आ रहे है,पुलिस प्रशासन कभी कदार छोटे प्यादे को गिरफ्तार कर खाना पूर्ति कर लेती है और बड़े प्यादे मौज मस्ती करते नजर आते है कुछ प्रसाद इनका जिम्मेदार भीं लेते है इसलिए चुपचाप रहते है।

ATM टिकट पूरा का पूरा फर्जी टिकट है जिसकी छपाई अवैध तरीके से की जाती है और सभी टिकट में टिकट की कीमत लिखी होती है,50 से 500 तक की टिकट बाजार में उपलब्ध है, इस फर्जी एटीएम टिकट में इनाम 1लाख से लेकर 10 लाख तक के होते है और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता इनका यह फर्जी व्यापार कितना बड़ा जो रोज का लाखों रुपए और महीने में करोड़ों रुपए जनता को ठग कर ले जाते है।यह एटीएम टिकट समाज के लिए कोढ़ के समान है जिसका खात्मा करना पुलिस प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर