प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर दिया निर्देश
सतनाम सिंह
पाकुड़। मंगलवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला जल एवं स्वच्छता समिति पाकुड़ एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जल जीवन मिशन को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ की समीक्षा बैठक का आयोजन कर अहम प्रस्ताव लिए गए जिसमें स्वच्छता कवरेज बढ़ाने हेतु व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण के लिए प्रचार प्रसार , प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के निर्माण एवं संचालन संबंधी विस्तृत चर्चा की गई। गोवर्धन योजना के निर्माण मे तेजी लाते हुए माह दिसंबर तक पूर्ण करने का दिए निर्देश। फेज-2 अंतर्गत बनाए जा रहे व्यक्तिगत शौचालयों की स्थिति,सोक पीट,नाडेप इत्यादि एवं गांव में कचरा प्रबंधन हेतु बनाए जा रहे अवयवों तथा ऑडीएफ प्लस गांव बनाने को लेकर एक स्टार, तीन स्टार एवं फाइव स्टार हेतु लक्ष्य के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने, ग्राम स्तर पर कचरा प्रबंधन को लेकर विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ श्री राहुल श्रीवास्तव, सहायक अभियंता अभिजीत किशोर,रवि शंकर,जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा,मो० इमरान आलम एवं रितेश कुमार,कनीय अभियंता,जेम्स मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।