इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के हीहीड़ी पिपड़ी क्लब काजीरकूड़ा के ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का फाइनल खेल का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि झामुमो युवा नेत्री उपासना मरांडी उर्फ़ पिंकी मरांडी एवं प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,जिला बीस सूत्री सदस्य जेम्स सुशील हेमब्रम,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल वदूद, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रम,प्रखंड सचिव माइकल मुर्मू,मैनुद्दीन अंसारी सहित अन्य शामिल हुए. ग्रामीणों ने मुख्य अतिथिओ का स्वागत आदिवासी तरीके से माला पहनाकर कर किया. खेल कमिटी के अध्यक्ष जुगु कोड़ा ने बताया की फाइनल खेल कुल 16 टीमों के बिच खेला गया. फाइनल मुकाबला एफसी नलहाटी वनम एफसी जिओ भारत के बिच हुआ. जिसमे एफसी नलहाटी ने एफसी जिओ भारत को पराजित कर ख़िताब अपने नाम कर लिया. वही विजेता टीम एफसी नलहाटी को 50 हजार एवं उपविजेता टीम एफसी जिओ भारत को 40 हजार रुपये नगद देकर मुख्य अतिथिओ के हाथों पुरुषकृत किया गया. मौक़े पर झामुमो के युवा नेत्री उपासना मरांडी ने अपने सम्बोधन मे कहा की आगे बढ़ने के लिए खेल मे अंत तक हर नहीं मानना है जब तक लास्ट ना हो.खेल के लिए अंत तक संघर्ष करते रहना है . ये खेल हमें लगन एवं संघर्ष को सिखाता है.इसलिए मेरी शुभकामनायें आपके साथ है. आगे ओर भी बेहतर तरीके से खेलने का प्रयास करे.फुटबॉल खेल के बाद मेला का भी आयोजन किया गया है. जो हर साल के भांति इस साल भी मेला आयोजित है.इस अवसर पर मिलन शेख, फूलटन शेख, जाबिर शेख, मुताहार शेख,अलामीन शेख,कालिदास सोरेन, टाइगर शेख, ब्रेनटीयूष हेमब्रम, मिलन सोरेन, मजिबूर रहामान,महेश्वर बास्की,हलीम शेख, अरशद मण्डल, पोलटू मण्डल,बिपुल शेख, मुबारक करीम, साइमन मुर्मू,लिटन शेख, तौसीफ़ अहमद,सहित खेल कमिटी के सचिव धोनेस मुर्मू कोषाध्यक्ष भावेश टुडू सहित हजारों के संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे.