Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:06 pm

Search
Close this search box.

सांसद, विधायक एवं उपायुक्त ने हिरणपुर में किया छठ घाटों का निरीक्षण

सतनाम सिंह

पाकुड़। राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय हांसदा, लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश विलियम मरांडी एवं उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा आगामी छठ पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त हिरणपुर प्रखंड स्थित खेपी पोखर छठ पूजा समिति एवं सुंदरपुर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया।
इस दौरान घाटों की साफ-सफाई एवं अन्य विधि व्यवस्था को लेकर समिति के अध्यक्ष राजेश हेम्ब्रम से आवश्यक जानकारी ली। साथ ही तालाब में पानी में बेरिकेटिंग, लाइट व्यवस्था, महिला छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम आदि व्यवस्था पर जरुरी दिशा निर्देश दी गई। उपायुक्त ने बीडीओ श्रीमान मरांडी को खेपी पोखर छठ घाटों की बेहतर साफ सफाई एवं व्यवस्था को दुरुस्त कराने का निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने सुंदरपुर स्थित छठ पूजा के आयोजक सहदेव साहा से घाट की सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर जानकारी ली। उपायुक्त ने छठ पूजा समितियों को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही पानी की गहराई पर बांस की बेरिकेटिंग करने का निर्देश दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर