Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:37 pm

Search
Close this search box.

यहां ‘तमिलनाडु के मीनाक्षी मंदिर’का होगा निर्माण, विराजेंगे भगवान भास्कर

[ad_1]

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पूजा की तैयारी में व्रती और पूजा समिति जुट गए हैं. कोडरमा के डोमचांच प्रखंड में स्थित शिव सागर तालाब का छठ पूजा से काफी गहरा नाता है. 39 वर्षों से यहां छठ पूजा पर भव्य तरीके के मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष पूजा समिति के द्वारा तमिलनाडु के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर के प्रारूप में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.

सार्वजनिक छठ पूजा समिति शिव सागर तालाब के संरक्षक भारत नारायण मेहता ने कहा कि 1984 में क्रिश्चियन माइका कंपनी के एफ.एफ क्रिश्चियन के द्वारा तालाब का निर्माण कराया गया था. तब से यहां छठ पूजा के अवसर पर 7 घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा का निर्माण कर पूजा अर्चना एवं आठ दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.

8 दिवसीय भव्य मेला का होगा आयोजन
भारत नारायण मेहता ने आगे कहा कि 19 से 26 नवंबर तक यंहा जिले के ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया जाएगा. यहां पर भगवान भास्कर की प्रतिमा का निर्माण धनबाद के मूर्तिकार एच.के पाल के द्वारा किया जा रहा है. वहीं 70 फीट ऊँचा और 45 फीट चौड़ा पंडाल का निर्माण कार्य अशोक डेकोरेटर के द्वारा किया जा रहा है जिसमें करीब 3 लाख रुपये की लागत आ रही है. वहीं लाइटिंग का कार्य देवघर के कृष्णा लाइट और डोमचांच के दीपक डेकोरेटर के द्वारा किया जा रहा है. मेला में लाइटिंग लोगों को काफी आकर्षित करेगी.

झूले बच्चों को करेगा आकर्षित
उन्होंने बताया कि आठ दिवसीय मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले, खिलौने के दुकान लगाए जा रहे हैं. जिसमें तारा माची, ब्रेक डांस, मौत का कुआं, छोटे झूले समेत कई प्रकार के मनोरंजन के झूले लगाए जा रहे हैं.

30 से 40 हज़ार लोगों की उमड़ती है भीड़
उन्होंने  आगे बताया कि शिवसागर छठ तालाब पर पूजा की शुरुआत स्व. विनोद पांडेय और स्व. लक्ष्मण साव के द्वारा किया गया था. जिसके बाद नवीन आदर्श बाल क्लब कमेटी की ओर से पिछले 39 वर्षों से पूजा अर्चना का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पूरे गांव से 30 से 40 हज़ार लोग छठ घाट पर जुटते हैं. वहीं आठ दिवसीय मेले में राज्य के अलग-अलग जिले से लोग पहुंचते हैं.

पूजा और मेला को सफल बनाने में जुटे लोग
आठ दिवसीय मेला को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष किशोर साव, सचिव सुरेंद्र मेहता, उपाध्यक्ष सरोज मेहता, सहसचिव सुभाष साव, संरक्षक सुरेश कुमार, भारत नारायण मेहता, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सरैया, मनीष कुमार, किशोर साव, अनिल, दिलीप सरोज मेहता, प्रमोद भगत, सुरेंद्र साव, प्रफुल पांडेय, बाबू मेहता, राजेंद्र प्रसाद, दिलीप साव, अजय मिस्त्री, सौरभ आनंद समेत अन्य लगे हुए हैं.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Religion 18

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर