Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:05 pm

Search
Close this search box.

छठ पर्व पर यहां लागत मूल्य पर खरीदें पूजन सामग्री,1100 का सामान पर मिलेग उपहार

[ad_1]

अनंत कुमार/गुमला.लोक आस्था के महापर्व को लेकर पूरे देश में दुकानें सज गईं हैं. लोग दीपावली समाप्त होते ही इस 4 दीनी छठ की तैयारी में जुट गए हैं. शुक्रवार से नहाय खाय के साथ इस महापर्व की शुरुआत होगी. इसलिए लोग समानों की खरीदारी करने में लग गए हैं. वहीं गुमलामें भी प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक दुकानें सज धज कर तैयार हैं. वहीं कई जगह छठ पूजा की सामग्री की बिक्री के लिए स्टॉल भी लगाए गए हैं.

यदि आप गुमला के रहने वाले हैं और छठ पूजन सामग्री खरीदने की सोच रहे हैं तो आ जाए जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित केसरी भंडार कटहल गोला में. यहां छठ पूजन की सभी सामग्री लागत मूल्य पर उपलब्ध है. साथ ही यहां से 1100 रुपए या 1100 रुपए से अधिक की खरीदारी करने पर निश्चित उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.

छठ पूजा नारियल 18 रुपए से 20 रुपए प्रति पीस
केशरी भंडार के संचालक हिमांशु केशरी ने कहा कि हमारे यहां 1998 ई से छठ एवं अन्य सभी पूजा की पूजन सामग्री की बिक्री की जा जाती है. शुद्धता का त्योहार छठ महापर्व की भी सभी पूजन सामग्री शुद्धता की फुल गारंटी के साथ हमारे यहां उपलब्ध है. छठी मैयाा में हमारा खुद भी काफी आस्था है.यहां हर साल छठ पर्व पर लागत मूल्य पर पूजन सामग्री की बिक्री की जाती है.वहीं कीमत की बात करें तो हमारे यहां छठ पूजा नारियल 18 रुपए से ₹20 प्रति पीस, लाल गेहूं 38 रुपए प्रति किलो, नया चावल 44 रुपए  प्रति किलो,नया गुड़ 44 व पुराना गुड़ 35 रुपए प्रति किलो, लाल चना 72 रुपए प्रति किलो,स्पेशल चना दाल ₹78 प्रति किलो,काजू 650 रुपए से लेकर 780 रुपए प्रति किलो, गाय घी 600 रुपए प्रति किलो, सुधा घी 308 रुपए प्रति पैकेट (500 ग्राम),बड़ा सूप 140 रुपए प्रति पीस, बड़ा दउरा 280 रुपए प्रति पीस की दर से उपलब्ध है.

1100 रुपए से अधिक की खरीदारी पर मिलेगा उपहार
इसके अलावा मधुसूदन, अमूल, ब्रिटानिया, नंदन, पतंजलि, गोवर्धन इत्यादि कंपनी की भी घी उचित मूल्य पर उपलब्ध है. इसके अलावा छठ पूजा के लिए स्पेशल सेंधा नमक, सिंदूर, लौंग ,छोटी इलायची, जायफल गोटा, काठ बादाम ,पूजा सुपारी, गोटा अखरोट आरता, बधी, लाल कपड़ा ,पीला कपड़ा,कोसी, दीया ,ढक्कन इत्यादि. इसके अलावा अन्य पूजन सामग्री व किराना सामग्री भी उपलब्ध है.हमारी दुकान सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुली रहती है.हमारे यहां जिला मुख्यालय के अंदर फ्री होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध है.घर बैठे ऑर्डर करने के लिए 9431520177 या 9835562705 पर संपर्क या व्हाट्सएप कर सकते हैं.वहीं दुकान पर सामग्री खरीदने आए जिला के प्रसिद्ध गायक जितेन्द्र नायक ने बताया कि मैं यहां विगत 9 सालों से सभी पर्व त्याहारों में सामान खरीदने आ रहा हूं.यहां मिलने वाली सामग्री की क्वालिटी बहुत बढ़िया है.और उचित मूल्य पर भी मिलता है.

Tags: Gumla news, Jharkhand news, Local18, Religion 18

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर