Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:21 am

Search
Close this search box.

अब यूपी में यहां मिलेगा समुद्र जैसी बोट सफारी का मजा, महज इतना करना होगा खर्च

[ad_1]

सृजित अवस्थी/पीलीभीत : वैसे तो वॉटर स्पोर्ट्स व अन्य वॉटर एडवेंचर एक्टिविटी के लिए समुद्री किनारों को बेस्ट माना जाता है. वहीं उत्तराखंड के टिहरी ने भी बीते कुछ समय में लोकप्रियता हासिल की है. लेकिन अब आप यूपी में भी समुद्र जैसी बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं.

यूपी के एकमात्र बीच के बारे में आपने ज़रुर सुना होगा. उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित चूका बीच ने बीते कुछ समय में देश-दुनिया में काफी अधिक ख्याति प्राप्त की है. अधिकांश लोग यहां के प्राकृतिक नज़ारे व यहां बनी हट्स में ठहरने के लिए पीलीभीत का रुख करते हैं. लेकिन शायद कम ही लोग जानते है कि पीलीभीत में किसी समुद्री बीच की तरह बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं इसके लिए बहुत ही कम कीमत अदा करनी होगी.

बोट सफारी के लिया नए नियम
अगर आप भी पीटीआर में स्थित चूका बीच पहुंच कर बोट सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चूका बीच पर पहुंच कर वन निगम के काउंटर से इसकी बुकिंग करानी होगी. पिछले सत्र तक बोट सफारी के रोमांच के लिए पूरी बोट बुक करनी पड़ती थी. लेकिन इस सत्र से प्रति व्यक्ति भी टिकट बुक कर सकते हैं. पूरी बोट बुक करने के लिए आपको 5000 रुपए की कीमत अदा करनी होगी. वहीं 800 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से भी बोट सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है. बोट सफारी की अवधि 45 मिनट की होती है.

कहां है चूका बीच?
अगर आप भी चुका बीच घूमने का प्लान बना रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. जहां से कलीनगर पहुंच कर आपको माधोटांडा-खटीमा रोड पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका बीच एंट्री प्वाइंट पहुंचना होगा. जहां से आपको चूका बीच के लिए सफारी वाहन बुक करना होगा.

Tags: Life18, Local18, Pilibhit news, Travel 18, Uttar Pradesh News Hindi

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर