सतनाम सिंह
रदीपुर ओपी क्षेत्र के पलसा काली मेला में चरखी से जुआ खेलाने मामले को लेकर चोकीदार फटिक माल के फर्द ब्यान पर पुलिस ने आरोपी पानू माल के खिलाफ़ मामला दर्ज करवाया है. वादी सह चौकीदार फटिक माल ने दर्ज शिकायत में बताया है कि रदीपुर- पलसा काली मेला में ड्यूटी के दौरान देखा गया कि खुले आसमान में एकजुट होकर चरखी से जुआ खेल रहे थे. वहां पहुंचने पर पता चला कि गदरपाडा गांव निवासी पानू माल भोले भाले लोगों के बीच जुआ खेलवा रहे है. जिससे समाज मे लोगो पर बुरा असर पड़ रहा है. वही चौकीदार ने जुआड़ी पानू माल को खेल बंद करने को कहा लेकिन जुआड़ी चौकीदार की एक भी नहीं सुनी. उसके बाद रदीपुर ओपी प्रभारी को मामले की जानकारी दी गई. वही ओपी प्रभारी के निर्देश पर ओपी के एएसआई सुरेश प्रसाद पुलिस बल के साथ उक्त गांव पहुँचकर आरोपी पानू माल को जुआ खेलाते हुए गिरफ्तार कर लिया. वादी सह चौकीदार फ़टीक माल के लिखित शिकायत पर आरोपी पानू माल के खिलाफ़ सुसंगत धराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया।