Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:03 pm

Search
Close this search box.

ओवरब्रिज से करते हैं यात्रा तो जान लें यह जरूरी अपडेट,परिचालन में हुआ बदलाव

[ad_1]

 शिखा श्रेया/रांची. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं तो आपके लिए ट्रैफिक में हुए अहम बदलाव को जानना बेहद जरूरी है.दरअसल, सिरामटोली फ्लाईओवर निर्माण को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. फ्लाईओवरमें गर्डर चढ़ाने का काम फिलहाल हो रहा है. इसलिए ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी रांची ट्रैफिक एसपी ने सूचना जारी करते हुए दी.

जारी की गई सूचना के अनुसार 16 से 18 नवंबर तक रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक सिराम टोली फ्लाईओवर के बगल में स्थित ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इसके लिए अल्टरनेटिव रूट जारी किया गया है.  इस रूट से लोगों को आवाजाही करनी होगी. ताकि फ्लाईओवरके काम में कोई बाधा न पहुंचे.

• सुजाता चौक से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन विद्यापति चौक होते हुए चैंबर भवन मोड़ से होकर कडरू ब्रिज के नीचे से अरगोड़ा चौक होते हुए जाएंगे.
• हिनू से मेकॉन चौक होकर सुजाता चौक जाने वाले वाहन देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.
• कुसइ घाघरा से कमांडेंट आवास मोड होकर सुजाता चौक जाने वाले सभी वाहन कमांडेंट आवास मोड़ से मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक व कडरू ब्रिज होकर जाएंगे.

.

FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 10:36 IST

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर