[ad_1]
शिखा श्रेया/रांची. अब कुछ ही दिनों में शादी का सीजन आने वाला है. ऐसे में होने वाली दुल्हन के लिए यह कन्ज्यूजिग रहता है कि आखिर मेहंदी का कौन सा डिजाइन लगाया जाए. जिससे उनके हाथ यूनिक और फोटो में भी खूबसूरत दिखें. आज हम आपको बताने वाले हैं शादी के लिए परिणीती चोपड़ा डिजाइन वाली मेहंदी के बारे में. जिसे अभी हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में लगाया था. जिसके बाद यह डिजाइन ट्रेंड में आ गया है.
झारखंड की राजधानी रांची के पंचवटी प्लाजा ग्राउंड फ्लोर में आपको मेहंदी आर्टिस्ट मिल जाएंगे. यहां मेहंदी आर्टिस्ट सूरज बताते हैं कि आजकल महिलाओं के बीच परिणीति चोपड़ा स्पेशल मेहंदी की डिमांड काफी है. हमारे पास ऐसे 5 से 6 डिजाइन उपलब्ध है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत सिंपल है लेकिन काफी यूनिक है.
पूरी की पूरी लव स्टोरी मेहंदी डिजाइन में
सूरज बताते हैं कि परिणीति चोपड़ा स्पेशल डिजाइन की खास बात यह है कि बड़ा यूनिक है. इस मेहंदी डिजाइन में छोटे-छोटे झालर बने होते हैं और छोटे-छोटे झुमके का डिजाइन होता है. झुमके के साथ कुछ लटकन भी होते हैं, उसमें दुल्हे का नाम लिखा होता है. इसके अलावा मेहंदी के जरिए कपल अपने लव स्टोरी को भी दर्शाते हैं. इस मेहंदी के जरिए छोटे-छोटे मैसेज भी लिखे जाते हैं. साथ ही कपल पहली बार कहां मिले थे या फिर कहां पर उन दोनों ने एकदूसरे को प्रपोज किया था. ऐसी जगह का नाम और उस जगह का फोटो भी डिजाइन के माध्यम से बनाया जाता है. यही इस डिजाइन के सबसे बड़ी खासियत है.
इन लोगों की है पहली पसंद
सूरज बताते हैं कि परिणीति चोपड़ा डिजाइन खासकर वह महिला पसंद करती हैं,जो ऑफिस जाती हैं या खुद का बिजनेस संभालती हो या अधिक कामकाज में बिजी रहती हों. क्योंकि यह मेहंदी काफी हल्की होती हैं. यह दुल्हन मेहंदी की तरह बहुत भरा भरा व पूरा हाथ का नहीं होता. यह सिर्फ हथेली और हथेली के ऊपरी थोड़े से भाग में लगाई जाती है. यह दिखने में काफी सिंपल लेकिन यूनिक है.
इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत महंगा डिजाइन नहीं है. आप मात्र 100 रुपए में ही इस डिजाइन को लगवा सकते हैं.इसके अलावा अगर आप अपने मनपसंद डिजाइन लगवाना चाहते हैं और आपके पास उस डिजाइन का फोटो है तो भी मेहंदी आर्टिस्ट हूं बहु वैसा ही डिजाइन आपकी हथेली में उतार देंगे.आप चाहे तो मेहंदी आर्टिस्ट को अपने घर पर बुला सकते हैं.आप इस नंबर पर 7895036495 संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 10:11 IST
[ad_2]
Source link