Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:00 pm

Search
Close this search box.

झारखंड वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस महीने से चलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन

[ad_1]

शिखा श्रेया/रांची. झारखंड वासियों के लिए बहुत जल्द रेलवे की तरफ से एक और बहुत बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, रांची के सांसद संजय सेठ ने यह संकेत दिया है कि जल्दी एक और वंदे भारत ट्रेन झारखंड को मिलने वाली है.नफिलहाल, रांची से पटना और हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. बहुत जल्द ही रांची वासियों को तीसरी वंदे भारत ट्रेन वाराणसी के लिए मिलने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल इंटरसिटी एक्सप्रेस रांची से वाराणसी के बीच 13 घंटे का समय लेती है. लेकिन वंदे भारत ट्रेन मात्र 7 से 8 घंटे में ही रांची से वाराणसी का सफर तय करेगी. जिससे यात्रियों का समय तो बचेगा ही. साथ ही यात्रा भी काफी सुगम होगी. वह भी वंदे भारत ट्रेन की आधुनिक फैसिलिटी के साथ.

इस मार्ग से चल सकती है ट्रेन
रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल, इस ट्रेन को रांची से वाराणसी मार्ग पर चलाया जाए, इस पर मंथन जारी है. फिलहाल 2 मार्ग का चयन किया गया है. एक मार्ग की दूरी 575 कमी है, तो वहीं दूसरे की 539 किलोमीटर, लेकिन ज्यादा उम्मीद है कि यह ट्रेन बिहार के गया होकर चलेगी, क्योंकि इस मार्ग से वाराणसी के लिए यात्री काफी अधिक है व ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.

रांची के सांसद संजय सेठ ने बताया कि 21 नवंबर को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रांची आ रहे हैं. उम्मीद है कि रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को लेकर वह कोई स्पष्ट तिथि या फिर स्पष्ट जानकारी दें. कोई ना कोई मुख्य समाचार तो ट्रेन को लेकर जरूर मिलेगा और बहुत ही जल्दी रांची से वाराणसी के लिए भी ट्रेन सरपट दौड़ेगी. उम्मीद है कि दिसंबर महीने में ही ट्रेन की शुरुआत हो. बताते चलें कि अभी तक रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को लेकर रांची रेल मंडल की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Vande bharat train

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर