[ad_1]
शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची से करीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर सूर्य मंदिर है. यह झारखंड का इकलौता सूर्य मंदिर है, जहां सूर्य देवता की पूजा अर्चना की जाती है. सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि, आसपास के राज्यों के लोग भी यहां सूर्य भगवान की आराधना करने आते हैं. इस मंदिर की एक विशेष मान्यता यह है कि यहां पर माथा टेकने से रोगों से छुटकारा मिलता है.
मंदिर के पुजारी मनोज पांडे ने बताया कि इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर जो लोग आते हैं, उनको बीमारी से छुटकारा मिलता है. खासकर अगर जिनको चर्म रोग या कोई ऐसी बीमारी है जो लंबे समय से चली आ रही है तो वैसे लोग यहां आकर पूजा अर्चना जरूर करते हैं. उनको यहां आकर बड़ा लाभ होता है.
ठीक होती हैं कई बीमारी
पुजारी मनोज ने दावा किया कि यहां पर जो सालों से डायबिटीज, हाई बीपी, किडनी, लीवर, थायराइड व दर्द जैसी समस्या लेकर आते हैं और यहां पर पूजा अर्चना करते हैं. कुछ समय बाद उनकी बीमारी ठीक भी हो जाती है. कुछ लोगों को मैंने अपनी आंखों के सामने देखा है जिनकी किडनी की समस्या थी और यहां लगातार पूजा अर्चना करने के बाद उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ और आज वह स्वस्थ और बढ़िया जीवन जी रहे हैं.
सूर्य की किरणों में चमत्कार
आगे बताया कि खासकर अगर किसी को चर्म रोग की समस्या है तो यहां आना बड़ा लाभदायक साबित होता है, क्योंकि सूर्य भगवान को बीमारी निवारक देवता भी माना गया है. कहते हैं कि सूर्य की किरण इतनी प्रभावशाली होती है कि आपकी बीमारी को जड़ से ठीक कर सकती है, इसलिए हमारे वेद पुराणों में भी सुबह की पहली किरण का दर्शन करने की बातें कही गई हैं.
प्रभु राम ने भी की थी यहां उपासना
पुजारी मनोज पांडे ने बताया यहां पर साक्षात श्रीराम अपने वनवास के दौरान आए थे और सूर्य मंदिर आज जहां बना है, इसी जगह बैठकर सूर्य की उपासना भी की थी, ताकि वह राक्षसों का वध कर सकें. इसलिए आज इसी जगह सूर्य मंदिर बनाया गया है. राम भगवान के उपासना से यह जगह और भी पवित्र हो गई है और इसका प्रभाव लोग पूजा अर्चना करने के बाद खुद के स्वास्थ्य में भी देख सकते हैं.
छठ में लगती है विशेष भीड़
यहां पर छठ के समय श्रद्धालु का जमावड़ा लगा रहता है, क्योंकि यह सूर्य मंदिर है और छठ सूर्य भगवान का पर्व है. कहा जाता है कि छठ के दिन इस मंदिर का दर्शन करना अति शुभ और लाभदायक होता है. अगर आप भी छठ पर सूर्य मंदिर आने का प्लान बना रहे हैं तो रांची-टाटा मार्ग पर स्थित होटल नूनू के ठीक बगल में आपको यह सूर्य मंदिर रोड से ही दिख जाएगा.
.
Tags: Chhath Puja, Local18, Ranchi news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 15:28 IST
[ad_2]
Source link