Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:02 pm

Search
Close this search box.

लकड़ी के इस सांचे से ठेकुआ होता है तैयार, जानें किस पेड़ की लकड़ी और कीमत

[ad_1]

शशिकांत ओझा/पलामू. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजारों में दुकान सजने लगे है.वहीं लोगों की चहल पहल भी बाजारों में दिखने लगी है.इस पर में सूप दौरी का जितना महत्व होता है.उतना हीमहत्व इस पर में खास तौर पर बनाने जाने वाला प्रसाद ठेकुआ का विशेष महत्व रखता है.इसके कई और नाम भी है.मान्यता है की ठेकुआ के बिना ये पर्व अधूरा है.इस प्रसाद को छठ व्रती अपने सूप में रखकर भगवान भास्कर की आराधना करती है. जिसके बाद उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है.

इस प्रसाद को बड़े शुद्धता से बनाया जाता है.जिसे पारंपरिक तरीके से महिलाएं घरेलू चक्की में गेहूं पिसती है.इस दौरान छठ की गीत गाती है.वहीं बाजार में उपलब्ध नए गुड़ से इस प्रसाद को तैयार किया जाता है.प्रसाद को तैयार करने के दौरान खास तौर पर ठेकुआ का आकार देने के लिए लकड़ी का बना सांचा का प्रयोग होता है.आम के लकड़ी से तैयार इस सांचे को अगरौटा कहा जाता है.इस कारण ठेकुआ का दूसरा नाम अगरौटा भी कहा जाता है. जिसमें तरह तरह के फूल और पत्ती के आकृति बने होते है.जिसके प्रयोग से ठेकुआ को अंतिम रूप दिया जाता है.

बाजार में उपलब्ध है अगरौटा
मेदिनीनगर शहर बाजार पूजा सामग्री विक्रेता सज्जन कुमार ने कहा कि छठ पर्व पर अगरौटा की भारी डिमांड होती है. जो की इस पर्व के मुख्य प्रसाद को बनाने में उपयोगित होता है. उनकी दुकान में चार से पांच डिजाइन में अगरौटा उपलब्ध है. जो की 30 रुपए से लेकर 60 रुपए जोड़ा के रेट से उपलब्ध है.इसमें तरह तरह की आकृति बनी हुई है. जिसमें पत्तो के डिजाइन, फूल के डिजाइन, भगवान सूर्य की आकृति समेत अन्य तरह के डिजाइन उपलब्ध है. उन्होंने बताया की यह आम के लकड़ी का बना होता है.जो की पटना और बनारस से मंगाते है.इसकी बिक्री छठ पर्व में खरना तक होता है.इसके बाद सालों भर इसका डिमांड नहीं होता.अगरौटा का उपयोग ठेंकुआ को अंतिम रूप देने में होता है.

कहां है दुकान
उन्होंने आगे कहा कि मेदिनीनगर शहर बाजार के बल्ली साव चौक पर सर्वेश्वरी पूजा भंडार दुकान स्थित है.उन्होंने कहा की यह दुकान अंग्रेजों के समय का है.जिसे उनके दादा जी हरी बल्ली साव द्वारा शुरुआत किया गया था.उनके नाम पर हीं इस चौक का नाम बल्ली साव रखा गया.जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन में हिस्सा लिया था.

.

FIRST PUBLISHED : November 15, 2023, 15:20 IST

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर