लिट्टीपाड़ा पाकुड़( प्रशांत मंडल)
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुंजबोना बरमसिया के समीप मंगलवार देर रात वन विभाग ने ट्रैक्टर सहित 50पीस चौखट जब्त किया हैं। मिली जानकारी के अनुसार माफिया लिट्टीपाड़ा के जंगलों से काटकर अवैध चौकट बिना नंबर के महिंद्रा ट्रैक्टर में लादकर गंतव्य स्थान तक ले जानें के फिराक में था गुप्त सूचना पर वन विभाग ने कारवाई की हैं। फॉरेस्टर बबलू देहरी ने बताया कि गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर सहित चौखट भी जब्त किया गया है चौखट का अनुमानित लागत लगभग दस हजार होगा। फॉरेस्टर बबलू देहरी ने कहा कि विभाग आगे की कारवाई के लिए जुट गए हैं।
लकड़ी माफिया हरे भरे जंगल को उजाड़ने में लगे हैं
लिट्टीपाड़ा के जंगलों में लगे पेड़ों की कटाई लकड़ी माफिया उजाड़ने में लगे हैं। अपने पॉकेट भरने के लिए आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को चंद पैसों का लालच देकर औने पौने दाम में खरीदते हैं फिर रात के अंधेरे में मशीन द्वारा काटकर बोटा या तो चौखट का आकार देते हैं फिर रातो रात गाड़ी के माध्यम से अपना गंतव्य स्थान तक पहुंचाते हैं। हालाकि वन विभाग समय समय पर कारवाई भी करती है लेकिन लकड़ी माफिया का हौसला इतना बुलंद हैं कि कारवाई के बाद दो चार दिन तक रुक जाते हैं फिर माफिया का धंधा चालू हो जाता हैं। सूत्र की माने तो जामजोड़ी, कुंजबोना, जोरडीहा, करमाटाड़ पंचायत में दिन वो दिन लकड़ी माफिया सक्रिय होते जा रहे हैं।