Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:47 am

Search
Close this search box.

इन घरेलू नुस्खे से चेहरे पर लाएं निखार, जानें टॉप ब्यूटीशियन के टिप्स

[ad_1]

शशिकांत ओझा/पलामू.शादी का सीजन शुरू हो गया है. हर दुल्हन चाहती है किअपनी शादी में वो सबसे खास दिखे.इसे लेकर पार्लर में जाकर एक से एक फेशियल कराती है. जहां हजारों रुपए खर्च कर खुद को अलग लुक देती है. मगर कई लड़कियां घरेलू नुस्खे से भी चेहरे में निखार बढ़ा लेती है.उन्हे पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ती.अगर आप भी घरेलू नुस्खे से बनाना चाहती है. खुद को खास तो देखे वीडियो. विश्व प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट शहनाज के स्टूडेंट से जाने चेहरे के निखार के टिप्स.

मेकअप आर्टिस्ट अरुणा भसीन ने लोकल18 ने कहा कि ठंड के सीजन में चेहरे का खास ख्याल रखना पड़ता है.शादी के सीजन में चेहरे पर विशेष ध्यान देना पड़ता है. दो तीन महीने पहले से हीं धूप से बचना जरूरी होता है.इसके साथ साथ कई घरेलू नुस्खे अपनाकर बेहतर निखार पा सकती है.

बेसन, हल्दी और दूध के लेप से एक दिन में दिखने लगेगा फर्क
जो लड़कियां पार्लर नहीं आ सकती वो घर पर उबटन का लेप लगाकर चेहरे का निखार बढ़ा सकती है. सबसे पहले एक बेसन, हल्दी और दूध को मिलाकर एक लेप तैयार कर लें.उसे अपने चेहरे और बॉडी पर लगाए.10 मिनट सूखने के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो ले.ऐसा करने से चेहरे और बॉडी का निखार बढ़ता है.ऑयली स्किन वाले इस नुस्खे को रोज अपनाए वहीं ड्राई स्किन वाले एक दो दिन बीच कर सकते है.रेगुलर करने से फर्क तुरंत पड़ता है.इसका असर एक हीं दिन में दिखने लगता है.कॉफी को पानी में मिलाकर बॉडी में लगाने से स्किन स्मूथ होता है.जो की बॉडी में पॉलिसिंग का काम करता है.इसे पार्लर में कराने पर हजारों रुपए खर्च होते है.जिसे आप अपने घर में आसानी से कर सकते है.जो की स्किन को बहुत अच्छा करता है.

मलाई में चोकर मिलाकर तैयार लेप को चेहरे पर लगाए
पहले के समय में दादी नानी मलाई में चोकर मिलाकर तैयार लेप को चेहरे, बदन और पैरों पर लेप लगाती थी.10 मिनट में सूखने के बाद क्लॉक वाइस और एंटी क्लिक वाइस मुलायम हाथो से उसे साफ करती थी.जिससे एक्स्ट्रा बाल झड़ जाते थे और चमक बढ़ जाता था.दुल्हन इस नुस्खे को भी अपना सकती है.इसका फर्क कुछ दिनों में हीं दिखने लगता है.एक चम्मच दूध में दो बूंद नींबू गारकर चेहरे पर लगाने से निखार बढ़ता है.इसे लगाकर 10 मिनट बाद नॉर्मल पानी से धोने से निखार बढ़ता है.ऐसा प्रतिदिन करने से दो दिन में फर्क दिखने लगता है.

डार्क सर्कल हटाने के लिए ये करे उपाय
उन्होंने बताया की अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल है या आंखों के नीचे स्वैलिंग है.तो घरेलू नुस्खे अपनाकर इसे आसानी से हटा सकते है.इसके लिए आपको टमाटर का रस, खीरा का रस, और आलू का रस आपस में मिला लें.जिसे ठंडा होने दें.आधे घंटे बाद इसमें कॉटन को डुबोकर गीले कॉटन को आंख बंद कर रखे.ऐसा करने से स्वेलिंग काम होता है.और डार्क सर्कल मिट जाता है. घर पर भी आप मेनिक्योर और पेडिक्योर कर सकती है.इसके लिए एक टब पानी में ब्लीचिंग पाउडर, नींबू, सैंपु का घोल लें.इसके बाद इसमें पैरो को मल सकती है.जिससे उनकी स्किन अच्छी होती है.वहीं इससे रिलेटेड बाजार में पैक भी आते है.जिसे खरीदकर आप उसपे लिखे टिप्स को अपना सकती है.

पलामू में खोली थी पहली ब्यूटीपार्लर
उन्होंने बताया की डाल्टनगंज में उन्होने पहला पार्लर की शुरुआत 1989 में किया था.जो की मेदिनीनगर शहर के बेलवाटीका में स्थित है. यह पार्लर जिले भर में फेमस है.यहां ब्राइडल दुल्हन को तैयार करने के लिए 15 हजार रुपए रेट है.उन्होंने कहा की विश्व प्रसिद्ध शहनाज हुसैन से उन्होंने ब्यूटीशियन सीखा था.आज तक यहां महिलाओं को कम दाम में सभी तरह की सुविधा देती है.

Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर