Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:28 am

Search
Close this search box.

प्रतिमा विसर्जन जुलूस विवाद मामले में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार

मामले में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार की जा रही है छापेमारी : एसडीपीओ

गोड्डा : बीते दिनों प्रतिमा विसर्जन जुलूस में हुए विवाद को लेकर कांड में संलिप्त एक युवक की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तारी के पश्चात मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, जयप्रकाश नारायण चौधरी ने नगर थाना में प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उक्त प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ नगर थाना प्रभारी गोड्डा, मधुसूदन मोदक, सब इंस्पेक्टर मुकेश सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि दिनांक 15 नवंबर की संध्या पथरा- बेलारी गाँव में दो गुटो के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी। इस सबंध में दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर गोड्डा नगर थाना कांड संख्या 276/23 एवं 277/23 दर्ज की गई थी। उपरोक्त घटना के बाद विधि व्यवस्था संधारित करने एवं कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस बल पथरा चौक पहुँची तो असमाजिक तत्वों के द्वारा पुलिस पर लाठी, डंडा एवं ईट, पत्थर से हमला किया गया था। जिसको लेकर गोड्डा नगर थाना में कांड संख्या 278/23 दर्ज की गई है। कांड के अनुसंधान एवं कांड में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में आसूचना संकलन कर कांड संख्या 276/23 में सलिप्त अभियुक्त निक्कु यादव, पे० कुमोद यादव, सा० सरोतिया, थाना गोड्डा नगर, जिला गोड्डा को भागलपुर तरफ भागने के क्रम में खटनई के पास से पकड़ लिया गया। अभियुक्त निक्कू यादव से पूछ-ताछ करने पर उसने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि बीते 15 नवंबर 2023 को काली पूजा का जुलूस बेलारी गाँव पहुँच चुकी थी अभियुक्त पीछे था। रास्ते में शिव मंदिर के पास अजय महतो एवं पवन महतो दो मोटरसाईकिल के साथ अपने तीन-चार साथियों को लेकर खड़े मिले। निक्कु यादव को बताया था कि निरंजन यादव एव विरंजन यादव इन लोगो के साथ गाली ग्लौज किया था तथा उन लोगों को गाड़ी लेकर वहां से गुजरने नही दे रहे थे। तब वे लोग विक्रम महतो एवं रौशन महतो को फोन कर वहां आने को कहा। जिसके बाद विक्रम महतो एवं रौशन महतो अपने चार- पाँच सहयोगियो के साथ दो अपाची मोटरसाईकिल से वहां पहुंचे तथा जुलूस के पीछे जाकर माईक छीन लिया था जिस कारण दोनों पक्षो में मारपीट हुई थी। निरंजन यादव एवं विरंजन यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उनलोगों के साथ मारपीट कर दोनों अपाची मोटरसाईकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुनः निरंजन यादव एवं विरंजन यादव अपने सहयोगियो के साथ पथरा चौक जाकर वहाँ भी कुछ लोगों के साथ मारपीट किया और भाग गया था। उसके बाद विक्रम महतो अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पथरा चौक पहुँचकर काली पूजा पंडाल वगैरह को तोड़-फोड कर दिया। उक्त मामले को लेकर छापेमारी कर घटना में शामिल निक्कू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उपरोक्त कांड में शामिल अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध छापामारी की जा रही है। वहीं छापेमारी के लिए गठित टीम में पु०अ०नि० गजेश कुमार, थाना प्रभारी गोड्डा मुफस्सिल, पु०अ०नि० कृष्णा कुमार, थाना प्रभारी सुन्दर पहाड़ी, पु०अ०नि० राजुलाल स्वासी, नगर थाना गोड्डा, अन्य पदाधिकारी एवं तकनीकि शाखा के पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर