[ad_1]
अभय विशाल/छपरा. सारण के मशरक में एक बार फिर जहरीली शराब कांड हुआ है. जहरीली शराब पीने के कारण दो लोगों के आंख की रोशनी चली गई है. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक व्यक्ति की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मामला सारण जिला के मशरख थाना क्षेत्र का है. पीड़ित व्यक्तियों की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी ब्रह्मा गिरी के 52 वर्षीय पुत्र ढोरा गिरी और अदालत राय के 50 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र राय के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद उनमें से एक व्यक्ति सत्येंद्र राय की स्थिति गंभीर होने लगी. उसको बेहतर ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, ढोरा गिरी का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बारे में जानकरी देते हुए पीड़ित ढोरा गिरी के हवाले से बताया गया कि गांव के एक व्यक्ति के यहां शराब पीने के बाद तबियत बिगड़ने लगी. उन्होंने मंगलवार की सुबह शराब पी थी. जिसके बाद तबियत खराब होने लगी. गुरुवार की सुबह स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई. पहले आंख से दिखना कम हो गया और इसके बाद सिर में तेज दर्द होने लगा. जिसके बाद मशरख स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
अधिकारी कुछ भी बताने से कर रहे हैं परहेज
मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर के प्याजु राय के यहां शराब बिक्री की जाती है और दोनों ने वहीं से शराब लेकर पी थी.आपको बता दें कि मशरख और आस-पास के क्षेत्रों में दिसंबर 2022 में शराब कांड हुआ था. जिसमे 74 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, इसमें प्रशासन द्वारा 34 लोगों के मौत की जानकारी दी गई थी. फिलहाल इस मामले पर प्रशासनिक पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 19:07 IST
[ad_2]
Source link