[ad_1]
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला टी20 विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है जो अब उनपर भारी पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं. खूंखार बल्लेबाज जोश इंग्लिश शानदार फॉर्म में है. उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले टी20 में 208 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, टिम डेविड ने भी तेजी से 19 रन बनाए. देखना दिलचस्प होगा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस स्कोर को चेज कर पाती है या नहीं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ ओपनिंग करने उतरे. शॉर्ट सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जोश इंग्लिश ने आते ही कोहराम मचाना शुरू किया. 6 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 रन पर 1 विकेट था. लेकिन जोश इंग्लिश ने बचे हुए ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 83 रन पर 1 विकेट हो गया. इंग्लिश उस समय अपने अर्धशतक से सिर्फ 6 रन दूर थे.
जोश इंग्लिश भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में कुल 110 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने कुल 11 चौके और 8 छक्के मारे. यह उनके टी20 करियर का पहला शतक भी है. जोश इंग्लिश का बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चला था. उन्हें10 मैचों में सिर्फ 8 इनिंग में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने सिर्फ 159 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 58 का था. वर्ल्ड कप में इंग्लिश ने करीब 19 के औसत से रन बनाए थे. इंग्लिश भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में भी टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. फाइनल मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता था.
.
Tags: India vs Australia, Team india
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 20:27 IST
[ad_2]
Source link