बिरनी/ गिरीडीह
पिंकु वर्मा
बिरनी प्रखंड के मखमर्गो पंचायत भवन में पुलिस की कार्यशैली एवं आमजन्माश के साथ पुलिस समन्वय को बेहतर बनाने का प्रयाश करते हुए उनकी समस्याओं एवं उसका निष्पादन के संबंध में चर्चा करते हुए लोगों को उनके बीच जाकर वैसे लोग जिनके विरुद्ध जमानतीय वारंट निर्गत है उन्हें वहीं पर जाकर जमानत दिया गया। इससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और समन्वय बढ़े यही प्रयाश बिरनी पुलिस के द्वारा किया गया। वहीं थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा सभी पंचायत में पहुंचकर लोगों के बातों को सुना जाएगा और जिन लोगोंका गैर जमानत वारंट जारी है और कोर्ट का बार-बार चक्कर लगाना पड़ रहा है उनका निष्पादन किया जाएगा
वही लोगो ने बताया कि थाना प्रभारी द्वारा इस तरह से पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर हम लोगों का दर्द को सुनने का काम कर रहे हैं और निष्पादन भी कर रहे हैं जिसे हम सभी लोग काफी खुश हैं और प्रशासन का आभार जताया और कहां जब से हमारे बिरनी प्रखंड में थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार सिंह जब से आए हुए हैं हम सबों के बीच समन्वय स्थापित कर ही रहे हैं साथ ही लोगों का सेवा भी कर रहे हैंऔर बिरनी के जनता के दर्द को समझते हैं।