Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 12:38 pm

Search
Close this search box.

भगवान कृष्ण पर जब जावेद अख्तर ने लिखी आरती, पिरो दिए कन्हैया के 20 नाम, 90% लोग इनसे होंगे अनजान

[ad_1]

नई दिल्ली: जावेद अख्तर ने अपनी रचनात्मकता से कई बार हैरान किया है और बताया है कि किसी रचनाकार को धर्म के आधार पर तौलना कितना गलत है. दरअसल, डायरेक्टर एन चंद्रा जब 1993 की फिल्म ‘युगांधर’ बना रहे थे, तब जावेद अख्तर को फिल्म के गाने लिखने का जिम्मा सौंपा गया. उन्हें भगवान कृष्ण पर एक आरती लिखने के लिए कहा गया. डायरेक्टर और संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को उम्मीद नहीं थी कि वे कुछ भगवान कृष्ण पर खूबसूरत आरती लिख पाएंगे. वे संशय में थे कि क्या एक मुस्लिम, भगवान कृष्ण पर आरती लिख पाएगा? वे मुलाकात के अगले दिन ही जो आरती लिखकर पहुंचे, वह लोगों को दशकों गुजरने के बाद भी अच्छी लगती है.

जावेद अख्तर ने कभी जश्न-ए-रेख्ता के एक कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहजीब का नायाब उदाहरण पेश किया. वे बोले, ‘आपको मैं एक किस्सा सुनाता हूं. हमारी एक फिल्म थी, नाम है- ‘युगांधर’, जिसके डायरेक्टर एन चंद्रा थे. वे फिल्म बना रहे थे, जिसमें लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल संगीत दे रहे थे. मैं उसके गीत लिख रहा था. एक दिन मैं वहां पहुंचा, तो डायरेक्टर और संगीतकार बैठे हुए थे. दोनों थोड़ा अजीब बर्ताव कर रहे थे.’

जावेद अख्तर ने सबको किया गलत साबित
जावेद अख्तर ने उनसे फिल्म के अगले गाने को बनाने का जिक्र छेड़ते हुए कहा, ‘भाई, बताइए कि अगली सिचुएशन क्या है, ट्यून क्या है. हम लोग ट्यून पर लिखते हैं. उन्होंने बात को काफी घुमाते-फिराते हुए गैर-भाव से बताया कि असल मैं हम सोच रहे थे कि कृष्ण की आरती इस्तेमाल करें, इसके लिए अच्छी सिचुएशन है. मुझे समझ में आ गया कि इनकी परेशानी क्या है. मैंने कहा कि आप ट्यून दे दीजिए, देखते हैं करेंगे कुछ. उन्होंने मुझे ट्यून दे दी.’

भगवान कृष्ण के भक्तजनों के बीच आज भी लोकप्रिय है आरती
जावेद अख्तर अगले दिन आरती लिखकर ले गए और संगीतकारों से कहा, ‘आपने जो ट्यून दी थी, वह गीत की ट्यून थी, आरती की नहीं थी. आरती में क्रिसेंडो होता है. वो आपने मुझे धुन नहीं दी थी, इसलिए मैंने अपनी तरफ से लिख दिया है.आप उसे कंपोज कर लीजिएगा. मैं जो पूरा क्रिसेंडो लिखा, वो कृष्ण के नाम से लिखा, जो कुछ इस तरह है.’

‘वह कृष्ण कन्हैया मुरलीधर
मनमोहन कुंज बिहारी है
मनमोहन कुंज बिहारी है
गोपाल मनोहर दुःख भंजन
घनश्याम अतल बनवारी है
घनश्याम अतल बनवारी है
हो कंस विनाशक महारथी
सुदर्शन चक्र धारी है
सुदर्शन चक्र धारी है
बन कुंज बिरहिया सांवरिया
नन्दलाला कण मुरारी है
हर रूप निराले हैं उसके
हर लीला उसकी न्यारी है
वह गोपी नाच मदनमोहन
वह श्याम पिताम्बर आएगा
वह श्याम पिताम्बर आएगा
आएगा युगांधर आएगा
आएगा युगांधर आएगा
जय कृष्णा जय जय कृष्णा
जय कृष्णा जय जय कृष्णा
कृष्णा आएगा आएगा
कृष्णा आएगा
आएगा युगांधर आएगा
आएगा युगांधर आएगा.

यह आरती 1993 की फिल्म ‘युगांधर’ में इस्तेमाल हुई थी. यह भगवान कृष्ण का एक नाम है, जिसका मतलब होता है- युग को बदलने वाला. कहते हैं कि भगवान कृष्ण के 108 नाम हैं, जिनमें गोविंद, गोपाल, मोहन, श्याम काफी चर्चित हैं.

Tags: Javed akhtar, Mithun Chakraborty

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर