Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:57 am

Search
Close this search box.

श्री श्याम जन्म उत्सव पर भव्य निशान यात्रा का आयोजन

सतनाम सिंह

पाकुड़: खाटु श्याम बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे थी श्याम सेवा मंडल द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाली गई
मंडल के पुरन डोकानीया ने बताया की बाबा की कृपा से साल 2015 से ये निशान यात्रा निकाली जा रही है। निशान यात्रा में घुलीयान, महेशपुर और हिरनपुर से भी श्याम इस निशान यात्रा शामील होते है। पूरे देश मे जन्मोत्सव को बडी धुम धाम से मनाया बाबा के जाता है।
देव उजनी उयारम के दूसरे दिन वारस को बाबा के जन्मोत्लव के उपलध मे श्री शीव शीतला मन्दीर से सुबह निशान यात्रा निकल कर नगर के बगान पाडा, अम्बेदकर चौक, तजीया चौक, गांधी चौक से रेलवे फाटक से मारवाडी पाड़ा से होकर वापस शी शीव शीतला मन्दीर पहुँची। रास्ते मे लोगो के द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा की गई। और कला जगह जगह पानी, कोल्डड्रीक, शरबत इत्यादी की ब्यवस्था की गई थी। इस निशान यात्रा से पूरा शहर का माहोल भक्ती मय हो गया। निशान यादा में राजस्थान से भाये कलाकारो के झाँकी और नित्य नाटीका से लोगो का मन मोह लिया निशान यात्रा समाज की महिला, पुरुष, युवा और बच्चो ने
खुब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। निशान यात्रा नगर भ्रमण कर के 8 मन्दीर पहुंचने के बाद पुजारी जी द्वारा वैदीक परम्पा द्वारा खाडु खारजी की पुजा अर्चना की गई और श्याम भक्तो वाटा सवामी का योग भी अर्पित किया गया मन्दीर परीसर मे नृत्य कलाकारो द्वाय बाबा को भव्य नृत्य प्रदशन किया। निशान याता के बाद बाबा का प्रसाद और (महा प्रसाद) की व्यव व्यवस्था भी की गई थी कार्यकर्म को सफल बनाने में श्याम सेवा मेडल के पुरण डोकानीया, प्रदीप अग्रवाल, निर्मल टेडीवात, निर्मल जैन, अनील गोयला सीधु अग्रवाल, सेठ हण्डीवाला, अनील अग्रवाल, राजेन्द्र काडीया, संतोष टेडीवाल, मोहन टेकडीबात, सौरल, डीवार, अजय बगडीया, प्रकाश, पंकज, नीरज, विवेक, मनीष, बिडी, अवधेश, दिपु अंकीत अंकीत, अतुल, राजीव, बिष्णु, आफी आदि श्याम प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर