समाज सेवी लुत्फुल हक,जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने किया खेल का शुभारंभ
विदेशी खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा
सतनाम सिंह
पाकुड़: जिला मुख्यालय स्थित गोकुलपुर मैदान में चांद भैरव क्लब द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, एसडीओ हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, समाज सेवी लुत्फुल हक, सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू और खेल संघों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फुटबॉल को किक मार व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों के फुटबॉल टीमों ने भाग लिया है. जिसमें नाइजीरिया के खिलाड़ी भी शामिल हैं.प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ली है.चांद भैरव क्लब के अध्यक्ष रामसिंह टुडू ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा लेगी. यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगा. अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता में झारखंड, पंजाब, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के अलावा नाइजीरिया देश की फुटबॉल खिलाड़ी भी भाग लिए हैं. वहीं शहरकोल के मुखिया विकास गौड़ ने बताया कि फाइनल के दिन पश्चिम बंगाल के मशहूर अभिनेत्री श्राबन्ती चटर्जी का आगमन हो रहा है। इस मौके पर समाजसेवी व छात्रनायक मार्क बास्की भी मौजूद रहे।