भाजपा सरकार में लागू होगा एनआरसी।
साहिबगंज और पाकुड़ जिला बागल के करीब होने से बांग्लादेशियों ने बना लिया अपना अड्डा।
अमर भगत
अमड़ापाड़ा ( पाकुड़ ) झारखंड भाजपा के शीर्ष नेता बाबूलाल मरांडी ने भरी हुंकार झारखंड सरकार पर लगाया कई तरह का आरोप, जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अमड़ापाड़ा में शिरकत की एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस बीच झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए हेमंत सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कुछ भी ठीक नहीं है। आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वारा मात्र छलवा भर है। इससे जनता को कोई लाभ नहीं मिलता । यदि लाभ होता तो फिर शिकायत क्यों होता है। जनता ने इस सरकार को पूरी तरह से नकार दिया है। चारों ओर लूट खसोट का माहौल है। आप कितना भी आवेदन दे कोई समाधान होने वाला नहीं है। इस सरकार में बिचौलिया हावी है, केंद्र सरकार के योजनाओं का भी बंदर बांट कर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हेमंत सरकार घोषणाओं की सरकार बन कर रह गई है। कोई बहाली नहीं हो रही है। बेरोजगार पढ़े लिखें युवा दर-दर ठोकरे खा रहे है। उनको न्यायालय का शरण लेना पड़ रहा है। समय आने पर जनता इसकी जवाब देगी।श्री मरांडी ने कहा कि 2024 में भाजपा की सरकार बनती है तो वह निश्चित तौर पर झारखंड में एनआरसी लागू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस दम – खम के साथ हेमंत सरकार बजट सत्र में घोषणा किया कि यह साल नियुक्तियों का वर्ष होगा । किंतु इसका परिणाम कुछ नहीं निकला। यह सब केवल अख़बार के पन्नों में सिमट कर रह गया। केवल वोट की राजनीति हो रही है। किसी बेरोजगार नौजवान को भत्ता ना नौकरी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां दो- दो कोल कंपनियों संचालित है । इन कंपनी का स्टेटस कि मुझे भली भांति जानकारी है। मानक के अनुसार कोल कंपनी 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने गारंटी देता है। ये मानक पर पूरी तरह से विफल है। इनको मनको के अनुसार चलना चाहिए। बेरोजगार युवाओं को नौकरी देनी चाहिए। घुसपैठियों के मामले को उठाते हुए उन्होंने कहा की साहिबगंज और पाकुड़ में लगातार अवैध घुसपैठ हो रहे हैं। सर्वेक्षण के आधार पर सीमा को संरक्षित करना चाहिए। मौके पर पार्टी के पदाधिकारी , मिसफिका हसन, अंकुरित प्रसाद साह, बाबूधन मुर्मू, शर्मिला रजक, पूर्व विधायक सुफल मरांडी, ताला मराण्डी, मिस्त्री सोरेन ,दानियल किस्कू, बबलू भगत, विवेकानंद तिवारी, शीला रानी हेम्ब्रम, विजय भगत, सुनील मंडल,सुनील पहाड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित पांडे आदि उपस्थित रहे।