Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:53 am

Search
Close this search box.

बजरंगबली मंदिर कमिटि, ट्रस्ट समाजसेवा के साथ रक्तदान कर एक बड़ी भूमिका निभा रहा है

बजरंग पंडित

बजरंगबली मंदिर कमिटि, ट्रस्ट समाजसेवा के हर विभाग में लगातार कार्य करता आ रहा है। इनदिनों ट्रस्ट द्वारा ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं सहित महत्वाकांक्षी योजना आबुआ आवास के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रस्ट द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों का आबुआ आवास का फॉर्म भी भरवाकर सरकारी कार्यालय में जमा करवाया जा रहा है, ताकि वो किसी दलाल के चंगुल में ना फंसे। सारा कार्य निःशुल्क और निःस्वार्थ भाव से प्रशासन की मदद करने के लिए किया जा रहा है। इसके समानांतर में अन्य सामाजिक कार्य भी निःस्वार्थ जारी हैं। इसी क्रम में गुरुवार शाम को पता चला कि एक गर्भवती महिला नारायणी कुमारी, उम्र 27 वर्ष, पति राजू साहा, कोटालपोखर निवासी, डीएसएम नर्सिंग होम, पाकुड़ में भर्ती हैं। महिला के शरीर में रक्त की कमी थी और उन्हें ए पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी, क्योंकि कभी भी उनका प्रसव हो सकता था। महिला के परिजनों ने बजरंगबली मंदिर कमिटि, ट्रस्ट के अनुसांगिक विभाग रक्तवीर समूह के संचालक चंदन भगत और विकास कुमार दास से संपर्क किया। उन्होंने ग्रुप में बात को रखा और खबर पढ़ते ही रक्तवीर समूह के एक अन्य संचालक आशीष आर्य, हिरणपुर निवासी तुरंत रक्त देने को राजी हो गए। उन्होंने शाम करीब साढ़े सात बजे पाकुड़ जाकर रक्त अधिकोष में रक्तदान किया। रक्त चढ़ने के तुरंत बाद ही महिला तो संतान रत्न की प्राप्ति भी हो गई। जच्चा बच्चा दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं। महिला के परिजनों ने आशीष और ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापन किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बिपिन यादव एवं सचिव पिंटू भगत ने कहा कि ट्रस्ट बिना किसी स्वार्थ के हर किसी की हर तरह से मदद करने को सदैव तत्पर रहता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर