Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:03 am

Search
Close this search box.

जल्‍द मिलेगी प्रदूषण से राहत, दिल्‍ली सहित 6 राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

[ad_1]

नई दिल्‍ली. प्रदूषण के चलते परेशान उत्‍तर भारत के लोगों को जल्‍द ही इससे राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो जल्‍द ही देश की उत्‍तरी हिस्‍से में एक पश्चिमी विक्षोभ दस्‍तक देने वाला है, जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, उत्‍तर-प्रदेश में बारिश होनी तय है. पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट भी IMD की तरफ से जारी किया गया है, जिसके चलते आने वाले दिनों में ठंड भी बढ़ने वाली है. शुक्रवार को दिल्‍ली का एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 379 दर्ज किया गया, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है. इसी तर्ज पर आसपास के क्षेत्रों में भी भारी प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है.

मौसम विभाग का कहना है कि वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस के चलते उत्‍तर भारत-पश्चिमी भारत में 26 से 28 नवंबर तक बारिश हो सकती है. उत्‍तराखंड में 27 नवंबर को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. केवल उत्‍तर-भारत ही नहीं बल्कि मध्‍य, पश्चिमी और दक्षिण भारत के कुछ हिस्‍सों में बारिश की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें:- चीन में फैल रही नई बीमारी पर क्‍या है सरकार का प्‍लान? भारत के लोगों को कितना खतरा, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया

25 से 27 नवंबर के बीच महाराष्‍ट्र, गुजरात और राजस्‍थान में बारिश होने की उम्‍मीद है. मध्‍य प्रदेश में भी इन्‍हीं तारीखों पर बारिश की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार तमिलनाडु में आज से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. अंडमान निकोबार, लक्ष्‍यदीप, केरल पुडुचेरी में भी बारिश का दौर जारी है.

जल्‍द मिलेगी प्रदूषण से 'राहत', दिल्‍ली-राजस्‍थान सहित 6 राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, ठंड के लिए भी हो जाएं तैयार

कश्‍मीर में लगातार गिर रहा पारा
घाटी में तापमान लगातार गिर रहा है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है. श्रीनगर में तापमान शुक्रवार को 0.9 डिग्री दर्ज किया गया. बांदीपोरा, बारामूला, कुपवाडा, कुलगाम और गांदरबल में भी तापमान शून्‍य के कारीब ही है. शोपोई में तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कश्‍मीर में भी तापमान में हल्‍की फुल्‍की बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है.

Tags: Delhi Weather Update, Weather forecast, Weather news

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर