[ad_1]
Due to farmer agitation trains affected- पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है. शुक्रवार को काफी संख्या में ट्रेनें प्रभावित रहीं. दिल्ली से कटरा, जम्मू और अमृतसर की ओर जाने वाला रूट प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. हालांकि रेलवे के अनुसार किसान ट्रैक से हट गए हैं, जल्द ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.
किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली कटरा ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है. इस वजह से काफी संख्या में ट्रेने प्रभावित हो रही हैं. रेल मंत्रालय के अनुसार 19 नवंबर से लेकर 27 नवंबर तक कुल 118 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं. इनमें से कई ट्रेनें निरस्त, कई आंशिक रूप में निरस्त, कुछ परिवर्तित रूट से चल रही हैं तो कुछ दूसरे स्टेशनों से चल रही हैं. इनमें से प्रमुख रूप से दिल्ली से कटरा के बीच में चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस, श्रीशक्ति एक्सप्रेस, अमृतसर शताब्दी, शान ए पंजाब जैसी तमाम ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं.
वहीं, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार किसान ट्रैक से हट गए हैं और जल्द से इस रूट से ट्रेन सेवा बहाल कर दी जाएगी.
.
Tags: Farmer Agitation, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways
FIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 19:46 IST
[ad_2]
Source link