Search

July 28, 2025 1:32 am

सितपुर गरम पानी मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया मकर संक्रांति के अवसर पर आगामी 14-15 जनवरी को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के सितपुर गर्मकुंड परिसर में लगने वाले गरम पानी मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को पाकुड़िया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक इंस्पेक्टर प्रभु सहाय एक्का एवं बीडीओ सह सीओ साईमन मरांडी की संयुक्त अध्यक्षता में कई गई । बैठक में मेला कमेटी और प्रखंड के गणमान्य लोग उपस्थित हुए । बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी पुलिस को सहयोग करें,किसी भी तरह की अफवाह में नही आवें,मेला में अशांति फैलाने वाले तत्वो पर मेला भोलेन्टियर नजर बनाए रखे और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे   । सुविधा के लिए वाट्सएप ग्रुप भी बना दिया गया इसमें भी तुरंत सूचना दें । मेला कमेटी के सदस्य सह स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विलियम मरांडी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए मेला परिसर में मेला के दिन अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करने,पानी टंकी द्वारा शुद्व पेयजलापूर्ति की व्यवस्था करने की माँग की । ग्राम प्रधान सेकेन सोरेन ने बताया कि मेला के दिन अत्यधिक भीड़ के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिस कारण मेला आनेजाने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ती है, इसे ध्यान पर रखते हुए ट्रैफिक जाम न होने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की माँग की । मौके पर एस आई पुनीत गौतम , एस आई मजिस्टर साह , ए एस आई मुद्रिका प्रसाद , झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा , सीआई सुभाष यादव , प्रेमचंद सोरेन , विलियम मरांडी , सेकेन सोरेन , पूर्व मुखिया ढेना मरांडी , लाल बाबू अंसारी , हिरदयानंद भगत , कारू मियां सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर