पाकुड़ : NSUI के जिलाध्यक्ष सज्जाद मेंहना ने मंगलवार को स्थानीय विधायक निशांत आलम को पत्र लिखकर कहा कि पाकुड़ में आधार कार्ड सेवा बुरी तरह ठप है। जिससे हर एक वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे आधार सेवा केंद्र हैं जहां अपनी मनमानी कर लोगों से पैसा वसूला जा रहा है। उन्होंने इस मामले पर स्थानीय विधायक से आग्रह करते हुए कहा कि सुचारू रूप से आधार कार्ड सेवा पहले के तरह बहाल किया जाए ताकि आमजनों को इससे लाभ मिल सके।
